भिवानी (हप्र)
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय ने आदर्श महिला महाविद्यालय में उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय महिला हैडबॉल चैपियनशिप के दूसरे दिन प्रातकालीन सत्र में विभिन्न राज्यों की टीमों में नॉकआउट मैच खेले गए। पहला मैच कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र और चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के बीच हुआ जिसमें कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय 15 गोल से विजयी रहा। दूसरा मैच पंजाब विश्वविद्यालय, चण्ड़ीगढ़ और दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली के बीच हुआ जिसमें दिल्ली विश्विद्यालय एक गोल से विजयी रहा। तीसरा मैच प्रयाग विश्वविद्यालय और मेरठ टीम के न आने पर वॉकआउट हो गया चैथा मैच गुरुनानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर और महात्मा ज्योतिबा रोहिलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के बीच हुआ जिसमे अमृतसर 13 गोल से विजयी रहा। डॉ़ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या और पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना के बीच में अवध विश्वविद्यालय 18 गोल से विजयी रहा। सायंकालीन सत्र मे पहला मैच कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र और सी.बी.एल.यू, भिवानी के बीच और दूसरा मैच महर्षि दयानन्द विश्विद्यालय, रोहतक और गुरूनानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर के बीच हुआ। इस अवसर पर कुलपति प्रो राजकुमार मित्तल, परीक्षा नियंत्रक ड़ॉ पवन गुप्ता व क्रीड़ा भारती के द्विप्रांतीय संयोजक उमेश कुमार ने शिरकत की।