पानीपत, 19 जनवरी (हप्र)
पानीपत के अंसल में स्थित गैलेक्सी कोर्ट मार्केट के 308 दुकानदार करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद मालिकाना हक प्राप्त करने को लेकर पिछले करीब एक दशक से चक्कर काट रहे हैं। डीटीपी द्वारा मार्केट को अवैध बताते हुए नोटिस चस्पाने से दुकानदारों में भय का माहौल है। वहीं मालिकाना हक दिलवाने की मांग को लेकर दुकानदारों और उनको समर्थन दे रही जन आवाज सोसायटी के सदस्यों ने शुक्रवार को सेक्टर-18 स्थित डीटीपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया एवं जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शन के उपरांत दुकानदारों ने मार्केट के प्रधान राज कालड़ा व महासचिव एसके राणा और जन आवाज सोसायटी के प्रधान जोगिंद्र स्वामी के नेतृत्व में डीटीपी प्लानिंग को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर कंवरपाल अहलावत, रंजीत भोला, डीपी ग्रोवर, कंवलजीत सिंह, कुलदीप शर्मा, मनोज कुमार, सुनील डावर, नरेंद्र बैरागी, विक्की शर्मा, राज शर्मा भी मौजूद थे।
डीटीपी ने लटकायी सीलिंग की तलवार
प्रधान राज कालड़ा ने बताया कि मार्केट के सभी दुकानदारों ने अपनी पूरी पेमेंट अंसल एपीआई को कर दी है। अंसल ने उन्हें इसके बदले में एनओसी भी जारी कर दी लेकिन उसके बाद उनकी दुकानों के बाहर नोटिस चस्पा दिए गए कि आपकी दुकान अवैध है, इसकी कंप्लीशन जारी नहीं हुई है। मार्केट के दुकानदार यहां पर पिछले 12-13 सालों से अपनी दुकान चला कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं लेकिन अब डीटीपी विभाग अपनी सीलिंग की तलवार दुकानदारों पर लटकाये हुए हैं।