गुरुग्राम, 19 जनवरी (हप्र)
गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखकर पुलिस द्वारा जारी की गई धारा 144 की शर्तों का पालन ने करने पर विभिन्न होटल/गेस्ट हाऊस और रेस्टोरेंटों के खिलाफ कार्रवाई की गई है यह संस्थान अपनी मनमानी कर रहे थे और अपनी लापरवाही से सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गणतंत्र दिवस को मद्देनजर रखते हुए गुरुग्राम में धारा 144 लागू की गई है, जिसके तहत गुरुग्राम पुलिस द्वारा सभी साइबर कैफे, पी.जी., होटल्स, गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट्स में आने-जाने वाले लोगों की सभी पुख्ता जानकारी रखने, उसकी पहचान-पत्र की प्रतिलिपि रखने इत्यादि के आदेश दिए गए हैं।
इसके अतिरिक्त नौकरों, किराएदारों, विजिटर्स इत्यादि की वेरिफिकेशन कराने तथा उनका रिकॉर्ड सुनिश्चित रखने के भी आदेश दिए है।
इस दौरान वेरीफिकेशन फॉर्म भी मौजूद लोगों को वितरित किए जा रहे हैं। गुरुग्राम पुलिस द्वारा पीजी गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट, होटल मालिकों को हिदायत दी गई है कि अगर कोई विदेशी नागरिक उनके यहां पर ठहरता है तो सी-फॉर्म के जरिए पुलिस को इसकी सूचना तुरंत दी जाए।
प्रवक्ता का कहना है कि धारा 144 सीआरपीसी की अवहेलना करने पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा 32 पीजी, होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाऊस के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। इनमें से 8 ऐसे मामले हैं जिनमें इन्होंने विदेशी नागरिकों को ठहराया था तथा उसकी जानकारी विदेशी अधिनियम के अनुसार नहीं दी गई थी। 14 प्रतिष्ठानों के विरुद्ध आगंतुकों का रिकॉर्ड नहीं रखने के कारण धारा 188 के तहत अभियोग अंकित करके कार्रवाई की गई है। इनके अतिरिक्त 10 मामलों में धारा 188 के तहत कार्रवाई करके इनके विरुद्ध कलंदरे जारी किए गए हैं।
पुलिस की आमजन से अपील
गुरुग्राम पुलिस की आमजन से अपील है कि अपने किराएदार, नौकर/केयरटेकर, कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य कराए तथा आपके आसपास कोई लावारिस/संदिग्ध वस्तु या कोई संदिग्ध व्यक्ति के बारे में कोई भी जानकारी हो तो तुंरत उसकी सूचना 112, पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी पुलिस थाने या चौकी को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इस राष्ट्रीय पर्व को शांतिपूर्वक मनाए तथा किसी भी प्रकार कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास ना करें।
लापता 4 बच्चों को किया गया रेस्क्यू
निरीक्षक वेदप्रकाश, प्रबंधक थाना सेक्टर-10, गुरुग्राम की अगुवाई में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए साइबर सेल की पुलिस टीमों की सहायता से मात्र 24 घंटे में गुमशुदा बच्चों को आजमगढ, उतर-प्रदेश से बरामद करने में सफलता हासिल की है। सभी बच्चे अपने परिजनों को बताए बिना ही घूमने के लिए ट्रेन से आज़मगढ़ पहुंच गए थे। पुलिस टीम द्वारा बच्चों को रेस्क्यू करने के बाद उनके परिजनों को सौंपा गया है।
50 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को नूंह के रोजकामेव पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल हरकेश को 50,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। हरकेश द्वारा एफआईआर में से आरोपियों के नाम निकालने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। इस बारे में ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि टीम को शिकायत प्राप्त हुई थी कि रोजकामेव पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल हरकेश द्वारा थाने में दर्ज एफआईआर में से आरोपियों के नाम निकालने की एवज में 50 हज़ार की रिश्वत की मांग की जा रही है। टीम ने आरोपी हरकेश को 50 हज़ार लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।