चंडीगढ़, 21 जनवरी (हप्र)
पंजाब के पशु पालन, डेयरी विकास और मछली पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने आज ‘मिक्स इन्फ़ेक्शन’ बीमारी से प्रभावित गांव रायके कलां (ज़िला बठिंडा) का दौरा किया और डिप्टी कमिशनर, बठिंडा शौकत अहमद परे को पशुओं की मौत सम्बन्धी सर्वेक्षण करवाने के आदेश दिए। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस बीमारी से निपटने के लिए विभाग की तरफ से दस टीमें (हर टीम में तीन मेंबर) का गठन किया गया है। दस टीमों में से पांच टीमें इलाज के लिए, दो टीमें सैंपलिंग के लिए, दो टीमें रात की ड्यूटी के लिए और एक टीम पशु अस्पताल, रायके कलां में तैनात की गई है। राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहयोग का भरोसा देते हुये गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि इस बीमारी से प्रभावित पशुओं के इलाज का सारा ख़र्च राज्य सरकार की तरफ से उठाया जायेगा। उन्होंने बताया कि रायके कलां गांव की धर्मशाला में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसके अलावा डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन दफ़्तर, बठिंडा में एक ज़िला स्तरीय कंट्रोल रूम भी शुरू किया गया है, जहां पशु पालन विभाग के सीनियर अधिकारियों की निगरानी में दो टीमें तैनात की गई हैं। पशु पालन विभाग के डायरेक्टर डा. गुरशरनजीत सिंह बेदी ने गुरमीत सिंह खुड्डियां को बताया कि अब तक 82 पशुओं का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है, जिनकी हालत ठीक है।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम और टेस्टिंग रिपोर्टों के अनुसार प्रभावित पशुओं में निमोनिया, सैपटिसीमिया, थैलेरिसस, अनीमिया, नाइट्रेट प्वाइज़निंग और फुट एंड माउथ डिज़ीज़ के लक्षण पाये गए हैं।