जगाधरी, 23 जनवरी (निस)
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गत दिवस शहर से देहात तक माहौल राममय रहा। दिन के आयोजनों के पश्चात शाम को दीपोत्सव से इलाका जगमगा गया।
प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर अमादलपुर में चल राम प्रतिष्ठा महोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इसमें प्रात: काल भगवान श्री राम का कीर्तन एवं यज्ञ और उसके बाद पूरे क्षेत्र में भगवान श्रीराम के विग्रह राम दरबार का पूरे नगर भ्रमण
कराया गया।
इसके बाद प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर 11 हजार दीयों से जगमगा उठा। यहां पर देर रात तक श्रद्धालुओं के पहुंचने सिलसिला जारी रहा। मंदिर के आचार्य त्रिलोकचंद ने बताया कि इन दीयों का प्रबंध मंदिर कमेटी व श्रद्धालुओं ने किया था। इस मौके पर सुखबीर राणा, रोमी राणा, सतीश सैनी, कमल राणा, नंदू, सोनू जैलदार, काका राणा, राजेश राणा, अमित गोयल, विनय राणा, संजीव गर्ग आशु राणा, मनोज राणा आदि मौजूद रहे।
वहीं प्राचीन खेड़ा मंदिर जगाधरी, प्राचीन श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर दयालगढ़, प्राचीन श्री गौरी शंकर मंदिर जगाधरी, प्राचीन श्री राम मंदिर बूडिया, शिव मंदिर चनेटी, प्राचीन श्री शिव मंदिर भटली, श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर जगाधरी, श्री राधा कृष्ण मंदिर हूडा सैक्टर जगाधरी, प्राचीन श्री देवी भवन मंदिर जगाधरी, शनि मंदिर जगाधरी, खेड़ा बाजार, श्री प्यारे जी का मंदिर आदि में श्रद्धालुओं ने दीये जलाए। लोगों ने अपने घरों पर भी दीपोत्सव मनाया। आतिशबाजी भी की गई।