नरवाना (निस) : प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय जींद में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में केएम राजकीय महाविद्यालय नरवाना की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय जींद में आयोजित इस प्रतियोगिता में जूलॉजी विषय में जैस्मीन व तमन्ना बीएससी द्वितीय वर्ष नॉन मेडिकल की छात्राओं की टीम विजेता रही। इनके मॉडल का विषय था रोल ऑफ प्राइम एडिटिंग जिसमें उन्होंने थैलेसीमिया जैसी बीमारी व एडस तथा कैंसर जैसी लाइलाज बीमारियों को भविष्य में इस तकनीक से किस प्रकार ठीक किया जा सकता है। प्राचार्या डॉ मीनू सिंह ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर जूलॉजी विभागाध्यक्ष कीर्ति बेनीवाल, डॉ. संजय सिंह ,उषा शर्मा, मनजीत सिंह आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।