पानीपत में अंतिम संस्कार करने के लिए परेशानी का सामना
बिजेंद्र सिंह/हप्र
पानीपत, 29 जनवरी
पानीपत जिला में एक ऐसा गांव भी है, जहां पर अपने मृतकों का संस्कार करने के लिये श्मशान घाट में जाने के लिये उस गांव के लोगों के रिश्तेदारों को टोल टैक्स देना पड़ता है। श्मशान घाट में जाने के लिये रिश्तेदारों से लिये जाने वाले टोल टैक्स से गांव के ग्रामीणों को भी शर्मिंदगी महसूस होती है। यमुना की बाढ़ के पानी से करीब साढ़े 6 माह पहले सड़क टूटने से ही टोल टैक्स देने की नौबत आ रही है। हालांकि श्मशान घाट में संस्कार करने को लेकर जाने के लिये टोल टैक्स देने की बात अजीब लगती है, लेकिन हरिद्वार हाईवे स्थित सनौली खुर्द के ग्रामीणों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि गांव सनौली खुर्द के ग्रामीण अपने मृतकों का संस्कार यमुना घाट पर करते है। सनौली खुर्द गौशाला एवं उसके पीछे ईंट भट्ठे के बीच से होकर करीब सवा दो किमी लंबा सीधा रास्ता यमुना घाट पर जाता है, जोकि पहले ईंटों से पक्का बनाया गया था, लेकिन पिछले वर्ष 11 जुलाई को यमुना का तटबंध टूटने से यह सड़क बाढ़ के पानी के बहाव में कई स्थानों से टूट गई और यमुना घाट पर जाने का रास्ता बंद हो गया। इस सड़क के टूटने से सनौली खुर्द के ग्रामीण अब हरिद्वार हाईवे से होकर यमुना घाट पर संस्कार करने के लिये जाते हैं।
सनौली खुर्द व यमुना पुल के बीच गांव तामशाबाद में एनएचएआई का टोल पड़ता है। तामशाबाद टोल पर सनौली खुर्द के ग्रामीणों को तो बिल्कुल पास का गांव होने पर टोल में छूट है, लेकिन सनौली के ग्रामीणों के जो रिश्तेदार संस्कार में शामिल होने के लिये यमुना घाट पर जाते हैं, उनको टोल देना पड़ता है। सनौली खुर्द के ग्रामीणों को नेशनल हाईवे से होकर यमुना घट तक जाने के लये एक तो रास्ता लंबा पड़ता है और दूसरा हादसों का भी भय बना रहता है। इसलिए सनौली खुर्द के ग्रामीण बाढ़ के पानी से टूटी सड़क को जल्द बनवाने की मांग कर रहे हैं।
सरपंच एवं किसानों ने की जल्द बनवाने की मांग
गांव सनौली खुर्द के सरपंच संजय त्यागी और किसान नरेश त्यागी, कृष्ण त्यागी, हरीश त्यागी, अनिल त्यागी, राजेश, राकेश व बबलू आदि ने बताया कि इस सड़क को टूटे हुए साढ़े 6 माह से भी ज्यादा का समय हो गया है। इसके टूटने से गांव के रिश्तेदारों को संस्कार में शामिल होने पर टोल देना पड़ रहा है। सरपंच व किसानों ने कहा कि उनकी सरकार से मांग है कि इस टूटी हुई सड़क को जल्द बनवाया जाये।
मुख्यमंत्री से मिलकर करेंगे जल्द बनवाने की मांग : संजय छौक्कर
भाजपा नेता संजय छौक्कर ने कहा कि उन्होंने समालखा रैली में हलके की अनेक सड़कों को मुख्यमंत्री से बनवाने की मांग रखी थी और सीएम साहब ने ज्यादातार मांगों को मंजूरी दी हुई है। यह सड़क भी सीएम एनाउंसमेंट से ही बननी है। सीएम साहब से मिलकर इस सड़क को जल्द से जल्द बनवाने की मांग करेंगे।