रोहतक, 30 जनवरी (निस)
आटो में सवार एक युवक की जेब से लाखों रूपये की नकदी निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार गांव बखेता निवासी विजय ने बताया कि वह धान की फसल बेचने के लिए सोनीपत गया था, जहां पर उसने एक लाख 98 हजार रूपये में फसल बेच दी। जिसमें से 23 हजार रूपये का घरेलू सामान खरीद लिया और ट्रेक्टर में लोड़ करके घर भेज दिया, जबकि बाकी रूपये लेकर वह अपनी बहन के घर गांव बईयापुर चला गया। बाद में उसका भांजा उसे कार से गांव हमायुपुर बखेता के पास मोड़ पर उतार गया। इसके बाद बखेता मोड से वह एक आटो में घर जाने के लिए बैठ लिया। विजय ने बताया कि उसके पास कुल एक लाख 75 हजार रूपये थे, जो एक लाख 25 हजार रूपये कुर्ते की बाये जेब में थी व पचास हजार दाइने जेब में थे। आटो में दो युवक सवार थे, जिन्होंने उसे बातो में उलझा लिया और एक लाख 25 हजार रूपये उसकी जेब से चोरी कर लिए। आईएमटी थाना पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।