हमीरपुर (निस)
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज प्रेस बयान में केंद्रीय अंतरिम बजट 2024 की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समावेशी विकास की अटूट गाथा का प्रतिबिंब है और यह अंतरिम बजट विकसित भारत लक्ष्य की सिद्धि में महत्वपूर्ण होने वाला है। अनुराग ने कहा कि ये बजट आत्मनिर्भर और विकसित भारत की आधारशिला रखता है, जो ग़रीबों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, मध्यम वर्ग और अन्य जरूरतमंद समूहों को सशक्त बनाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के समूचे आर्थिक और सामाजिक विकास हेतु प्रतिबद्ध है।