पानीपत, 2 फरवरी (वाप्र)
यार्न फैब्रिक्स एसेसरी व एशियन टेक्सटाइल मशीनरी का तीन दिवसीय ट्रेड शो नयी अनाज मंडी में लगाया है। लुधियाना, अमृतसर, दिल्ली, पानीपत, सूरत मुबंई के उद्योगपतियों ने 75 स्टाल ट्रेड शो में लगाए। ट्रेड शो से अच्छा रेस्पांस मिल रहा है। ट्रेड शो के आयोजक अरविंद शर्मा व अंकुर गोयल ने बताया कि हमारा उद्देश्य टेक्सटाइल उद्योगों को बढ़ावा देना है। ट्रेड शो में देश के बिग हाउस ने अपने स्टाल लगाई है। रिलायंस, बिलोसा, वेलनोन, जेबी इको टैक्स, नरेंद्र इंटरनेशनल, सहित बांग्लादेश, हांगकांग के उद्यमियों ने भी स्टाल लगाए हैं। अब पानीपत के उद्यमियों को एक स्थान पर राॅ-मेटिरियल, टेक्सटाइल मशीनरी के साथ मशीनरी एसेसरी उपलब्ध हो रही है।
पानीपत की रि-साइकिल इंडस्ट्री को बढ़ावा : ट्रेड शो में जेके कोटेक्स , देवी शो, होम टेक्सटाइल, फैंड्स इंडस्ट्रीज आदि ने रि-साइकिल इंडस्ट्री की मशीनरी की स्टाल लगाई है। इसके साथ ही समता यार्न से लेकर बिलोसा, रिलायंस, श्री महावीर, विनिंग इंडस्ट्री ने अपने स्टाल लगाए है। ट्रेड शो में यार्न, मशीनरी, टेक्सटाइल, फैब्रिक्स, डाइ केमिकल के स्टाल लगे हैं। जूट के धागे से जूट बनने वाले उत्पाद व उनमें प्रयोग होने वाली मशीनरी की जानकारी भी उद्यमियों को उपलब्ध हो रही है। इससे यहां के उद्योगों को बढ़ावा मिलना तय है।