रेवाड़ी, 4 फरवरी (हप्र)।
शहर के सेक्टर-3 में घर के सामने खड़ी अधिवक्ता की फोरच्यूनर कार को चोर मास्टर चाबी से चुरा ले गए। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। कार में लगे जीपीएस को भी चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
सेक्टर-3 चौकी पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-3 के अधिवक्ता विजय पाल ने बताया कि 3 फरवरी की रात को उसने अपनी टोयोटा फोरच्यूनर कार अपने घर के सामने खड़ी की थी। सुबह जब उठा तो उसकी कार वहां से गायब थी। घर के समक्ष लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तो पता चला कि रात 2 बजे स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर आए चोरों ने उसकी कार मास्टर चाबी से स्टार्ट कर फरार हो गए। विजयपाल ने बताया कि उसने अपनी कार में जीपीएस भी लगाया हुआ है। जिनकी लास्ट लोकेशन धारूहेड़ा चुंगी के पास मिली है। अनुमान है कि चोरों को जीपीएस का पता चल गया और उन्होंने उसे तोड़ दिया। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार चोरों की स्विफ्ट कार के नंबर की जांच शुरू कर दी है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।