चंडीगढ़, 6 फरवरी (ट्रिन्यू)
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि नागरिक उड्डययन विभाग ने पिछले चार वर्षों में प्रगति की ऊंची उड़ान भरते हुए कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों हैदराबाद में एविएशन से संबंधित विंग्स इंडिया-2024 सम्मेलन हुआ था जिसमे तीन एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आगे दूसरे एमओयू के बारे में जानकारी दी कि पवनहंस लिमिटेड, भारत सरकार और हरियाणा सरकार के मध्य समझौता हुआ है, इसके लिए हरियाणा के नागरिक उड्डययन विभाग ने एचएसआईआईडीसी से 30 एकड़ जमीन लेकर भारत सरकार को दी है। उन्होंने बताया कि यह हेली हब दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से मात्र 13 किलोमीटर की दूरी पर होगा। इस हेली हब से पूरे उत्तर भारत को एपिक सेंटर के तौर पर हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस, प्राइवेट चार्टर, मेडिकल एम्बुलेंस की हेली सर्विसिस जैसी सुविधाएं मिलेगी।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने तीसरे एमओयू के बारे में बताया कि यह समझौता एलायंस एयर और हरियाणा सरकार के मध्य हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में नौ एयर रूट्स चिन्हित किए गए हैं जिनमें वीजीएफ (वाइबिलिटी गैप फंडिंग) की स्कीम के आधार पर जहाज उड़ानें भरेंगे।