अनिल शर्मा
रोहतक, 7 फरवरी
गोहाना के मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग के बाद अब बदमाशों ने सांपला के प्रसिद्व हलवाई सीताराम की दुकान पर फायरिंग कर एक करोड़ रुपये मांगे है। बदमाशों द्वारा दुकान पर फैंकी गई चिट्ठी में अमन भैंसवाल भाउ गैंग लिखा हुआ है। दुकान पर फायरिंग से हलवाई व परिजनों में दहशत का माहौल है। साथ ही व्यापारियों ने घटना की निंदा की और इस बारे में जल्द ही बैठक बुलाने को कहा है। फायरिंग की सूचना पर सांपला पुलिस के साथ-साथ अपराध जांच शाखा की तीन टीमें सांपला पहंुची और इस बारे में जांच पड़ताल की। पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह करीब छह बजे सीताराम हलवाई की दुकान खोलने की तैयारी थी और इसी दौरान काले रंग की स्कार्पियों में सवार कुछ बदमाश आए और आते ही दुकान पर दो राउंड फायरिंग की और एक चिट्ठी फेंक गए। इसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया और दुकान मालिक कंवारभान व उसके बेटे ने इसकी सूचना सांपला पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहंुची और पुलिस को घटना स्थल पर गोलियों के दो खोल भी मिले है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
सुबह करीब छह बजे काले रंग स्कार्पियों में सवार बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। बदमाश करीब एक मिनट तक गाड़ी को खड़ा रखा और इसके बाद उन्होंने गाडी के शीशे को थोड़ा सा नीचे कर फायरिंग कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है और जांच पड़ताल कर रही है।