हिसार 7 फरवरी (हप्र)
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने लोगों को दफ्तरों के चक्कर कटवाने वाली परंपरा को खत्म कर घर बैठे सरकारी योजनाओं तथा सेवाओं का लाभ दिलवाने की नयी परंपरा शुरू करने का काम किया है। यह बात उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को उकलाना व बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव बधावड़, ढ़ाणी प्रेम नगर, भैरी अकबरपुर, बालक, जुगलान तथा सुलखनी में आयोजित जनसभाओं में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर श्रम मंत्री अनूप धानक तथा बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों द्वारा गांवों में पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
उप मुख्यमंत्री ने गांव बधावड़ में व्यायामशाला बनवाने, जलघर को अपग्रेड करवाने तथा 75 लाख रुपए की लागत से कम्युनिटी सेंटर भवन बनाने की घोषणा की। उन्होंने गांव के राजकीय विद्यालय का नाम शहीद ओमप्रकाश के नाम पर रखने की भी घोषणा की। गांव ढाणी प्रेम नगर में पर्याप्त जलापूर्ति के लिए अतिरिक्त वॉटर टैंक बनवाने तथा एक डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा की।