पिंजौर, 7 फरवरी (निस)
पीडब्ल्यूडी विभाग ने कालका में बाजार से लेकर पिंजौर माला मोड तक दुकानों के आगे पीडब्ल्यूडी की जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन से दुकानों के आगे पड़े खोखे, सामान लगे हुए बोर्ड आदि को गिरा दिया। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी एसडीओ कालका सतपाल कादयान, ड्यूटी मजिस्ट्रेट वन रेंज ऑफिसर अमित कुमार शर्मा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद थे। एसडीओ सतपाल अध्ययन ने बताया कि कुछ लोगों ने अवैध रूप से पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था। आज उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इस दौरान दुकानदारों ने पीडब्ल्यूडी विभाग की कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा की कार्रवाई करने से पूर्व विभाग ने उन्हें कोई नोटिस तक नहीं दिया है। आज जैसे ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आरंभ हुई तो दुकानदार खुद से ही दुकानों के आगे लगे हुए टिन के शेड और अन्य सामान उठाते हुए नजर आए।
उजाड़े दुकानदारों को मिले जगह : प्रदीप
कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी ने कालका, पिंजौर नगर परिषद क्षेत्र में छोटे दुकानदारों की दुकानें, खोखे और शेड तोड़ने को लेकर प्रशासन की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित लोगों को अपना कारोबार करने के लिए जगह उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने सरकार को गरीब विरोधी बताते हुए कहा कि ये लोग किसी तरह दुकान चलाकर अपनी जिंदगी चला रहे हैं लेकिन, सरकार उनके लिए कोई व्यवस्था किए बगैर ही उनको हटाने का काम कर रही है । अगर सरकार हटाए गए दुकानों की जगह दूसरी व्यवस्था नहीं करती है तो डटकर विरोध किया जाएगा।