अम्बाला शहर, 7 फरवरी (हप्र)
स्थानीय होलसेल कपड़ा मार्किट की 2 दुकानों में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। आग लगने से दुकानों में रखा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। आग पर दमकल विभाग ने काफी मुश्किल से काबू पाया। यह तो गनीमत रही कि एक के बाद एक कुल 3 दमकलों के माध्यम से कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया और आग आगे नहीं फैल सकी।
दरअसल यहां एक दुकान में आग लगी थी लेकिन आग इतनी तेज थी कि ऊपर की दुकान को भी चपेट में ले लिया। जिससें 2 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गयीं। आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग भी मौके पर पहुंचे और तंग गली में जैसे तैसे दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुरानी कपड़ा मार्केट में आज सवेरे करीब 8.30 बजे संबंधित दुकानदार अपनी दुकान में धूप-ज्योत करके माल लेकर किसी दुकानदार को देने चला गया था। लेकिन थोड़ी देर बाद ही अचानक से दुकान में अचानक से धुआं निकलने लगा जिससे आसपास के दुकानदारों ने रघुवीर को इसकी सूचना दी, साथ ही दमकल विभाग और पुलिस को इसकी जानकारी दी। दमकल कर्मियों ने शटर तोड़ कर आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया लेकिन इस दौरान आग लगभग सारे सामान को स्वाहा कर चुकी थी। फिलहाल आग के कारण हुए सामान के मूल्य का अभी आंकलन नहीं हो सका है लेकिन दुकानदार का कहना है कि उसका नुकसान कई लाख का है। आग लगने के कारण बड़ी संख्या में स्थानीय दुकानदार और कारिंदे मौके पर एकत्र हो गए। पुलिस ने सब को नियंत्रित करके घटनास्थल की ओर जाने से रोका ताकि बचाव कार्यों में कोई परेशानी नहीं हो सके।