हिसार, 8 फरवरी (हप्र)
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि हिसार एलिवेटेड रोड दो मार्गीय की जगह फोरलेन का बनवाया जाएगा। इसके लिए डीपीआर तैयार कर नया टेक्निकल प्रपोजल स्वीकृति के लिए भेज दिया है। प्रोजेक्ट की फाइनल प्रेजेंटेशन अथॉरिटी के सामने हो चुकी है। जाईका को लोन की मंजूरी के लिए भेजा जा चुका है। मंजूरी प्रदान होते ही इस विकास परियोजना को आगे बढ़ाया जाएगा। मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन होने से हिसार महानगर का तेजी से विकास होगा, क्योंकि अब सभी विकास परियोजनाओं की प्लानिंग इसी अथॉरिटी द्वारा की जाएगी और इसके बाद अथॉरिटी द्वारा ही विकास परियोजनाओं को मुहूर्त रूप देने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिसार मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी बनने से विकास परियोजनाओं को स्वीकृति के लिए चंडीगढ़ भेजने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
‘1500 करोड़ से उपजाऊ होगी सेमग्रस्त जमीन’
गांव सुलखनी में एक जनसभा में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के सभी गांव में डिजिटल लाइब्रेरी बनायी जाएंगी। प्रदेश के कई जिलों में बड़ी मात्रा में भूमि सेम ग्रस्त हो चुकी है। इससे उपजाऊ बनाने के लिए 1500 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है। सोलर पंप सेट स्थापित करवाकर भूमि की सेम को खत्म करने का काम किया जा रहा है।