रेवाड़ी, 8 फरवरी (हप्र)
जिला के गांव भाड़ावास स्थित निर्माणधीन बाबा गोगावीर मंदिर से चोर नगदी से भरा दानपात्र उठा ले गया और नगदी निकाल कर दानपात्र को खेतों में फेंक गया। चोरी की वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। 10 माह के अंदर मंदिर में दूसरी बार हुई चोरी की वारदात को लेकर ग्रामीणों में रोष है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।
रामपुरा थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव भाड़ावास के एडवोकेट राजन पंडित ने कहा कि उनके गांव में बाबा गोगावीर मंदिर का निर्माण पिछले कई दिनों से चल रहा है। उनके गांव के साथ-साथ आसपास गांव के लोगों की आस्था इस मंदिर से जुड़ी हुई है। आस्था को देखते हुए मंदिर का भव्य निर्माण किया जा रहा है और करीब 1 करोड़ की लागत लगाई जा रही है। 29 जनवरी की सुबह जब वह मंदिर पहुंचा तो वहां से दान पात्र गायब था। मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया तो एक चोर अलसुबह 3:30 बजे दानपात्र को ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। आसपास जांच करने पर एक खेत में दानपात्र टूटा हुआ मिला। उन्होंने कहा कि दानपात्र में 25 हजार से अधिक की नगदी होने का अंदाजा है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद बीती शाम को मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।