होडल, 9 फरवरी (निस)
कृभको ने शुक्रवार को बस अड्डे के पास चिराग बैंक्वेंट हॉल में एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें कोऑपरेटिव सोसायटी के सचिवों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल जैलदार मौजूद थे। कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी होडल के चेयरमैन रमेश चंद्र कोली ने की। कृभको के सीनियर क्षेत्रीय प्रबंधक आरएम गोस्वामी ने कोऑपरेटिव सोसायटी सचिवों को संबोधित किया और बताया कि सरकार ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक योजनाएं बनाई की है। ड्रोन से खेती की नई तकनीक लागू की है। खेती में दवाइयों के छिड़काव में किसानों का कम खर्च आता है और समय की बचत होती है। डॉ महावीर मलिक ने भी किसानों को उनकी फसल की सुरक्षा व फसल में रासायनिक खाद का प्रयोग न कर प्राकृतिक खाद का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। एमबीएन यूनिवर्सिटी के डॉ़ मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि एमबीएन यूनिवर्सिटी में कृषि संबंधित कोर्स करवाये जाते हैं। इसके अलावा किसानों को फसलों के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाती है। इस अवसर पर कृभको इंचार्ज जितेंद्र सिंह, डॉ़ शेखावत, धर्मवीर पाठक, कविता रानी, हैफेड मैनेजर रामवीर और क्षेत्रीय प्रबंधक पलवल देवेश यादव मौजूद थे।