सफ़ीदों, 10 फरवरी (निस)
भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत कारखाना गांव में लोगों से बात करने के बाद प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कर्मवीर सैनी ने दावा किया कि प्रदेश सरकार ने इस गांव के 35 बेरोजगारों को सरकारी नौकरी मुहैया कराई है। उन्होंने गांव के बूथ नंबर 89 व 90 के लोगों से बात की और सरकारी नौकरी लगे युवकों का डाटा लिया। कर्मवीर सैनी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिंमाराव और कृषि वैज्ञानिक डाक्टर एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की सरकार की घोषणा का गांव के लोगों ने स्वागत किया है। उनके साथ वरिष्ठ नेता जगदीश कश्यप, कारखाना गांव के सरपंच रमेश, रत्ताखेड़ा के सरपंच सुरेश, पूर्व सरपंच रणबीर कारखाना, पूर्व सरपंच विक्रम सैनी, मेवा सिंह, चंद्रपाल दुग्गल, राजकुमार सैनी, रोशन, रामनिवास वाल्मीकि, बलदेव वाल्मीकि, जसमत कश्यप पंच, महासिंह, अर्जुन सैनी, तकदीर सैनी, सूबे सिंह कश्यप मौजूद थे।