मोहाली/संगरूर,12 फरवरी (हप्र/निस)
यूट्यूबर काका सिद्धू उर्फ भाना सिद्धू को मोहाली की एक अदालत ने सोमवार को 50 हजार रुपये की जमानती बांड के साथ नियमित जमानत दे दी। भाना सिद्धू के वकील ने अदालत में कहा कि मामला झूठा है। उसे टारगेट करने के लिए यह राजनीतिक साजिश थी। उन्होंने अदालत को बताया कि इस मामले में शिकायतकर्ता पर पहले भी बरेटा थाने में मामला दर्ज है। भाना सिद्धू इमिग्रेशन कंपनियों के एजेंटों के पास फंसे लोगों के पैसे वापस दिलाने के लिए काम करता था।
अदालत ने दलील सुनने के बाद भाना सिद्धू की नियमित जमानत याचिका को मंजूर कर लिया। इस मामले में भाना सिद्धू के साथी अमना सिद्धू के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ था, लेकिन उसे पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई थी।
मालेरकोटला जेल से बाहर आने पर भाना सिद्धू ने पुलिस पर यातनाएं देने के गंभीर आरोप जड़े। उन्होंने कहा कि राज्य के लोग उनकी रिहाई के लिए आंदोलन न करते तो उसकी रिहाई संभव नहीं थी। उन्होंने कहा कि वे सभी लोगों का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि वे किसानों के ‘दिल्ली कूच’ में शामिल होंगे। जेल के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ी हुई थी। उनकी रिहाई के लिए बनाई गई संघर्ष कमेटी के नेताओं ने गांव कोटदुन्ना में आज एक बड़ी सभा करनी थी जिसमें उसके समर्थन सुबह से ही जुड़ने शुरू हो गए थे। जब उनको पता चला कि मोहाली अदालत ने भाना सिद्धू को जमानत दे दी तो यह रैली स्थगित कर दी गई और समर्थक मालेरकोटला रवाना हो गए।