कलायत, 12 फरवरी (निस)
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं चालू की गई हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उनके घर-द्वार तक पहुंचाया गया है। अब दोबारा से भी सभी नगर पालिकाओं में यह यात्रा शुरू की गई है। मंत्री कमलेश ढांडा सोमवार को नगर पालिका परिसर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थी।
राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि सरकार महिलाओं, युवाओं, किसानों व अन्य सभी वर्गों का विशेष ध्यान कर रही है। सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलकर प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवा रही है। इस मौके पर राजू कौशिक, जय प्रकाश मित्तल, भगवान दास बंसल, राकेश कांसल, राहुल राणा, नगर पालिका सचिव पवन कौशिक, एसडीओ कुलदीप गिल, संजीव कुमार मौजूद रहे। कमलेश ढांडा ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पात्र लाभार्थी सोना को गैस-सिलेंडर बांटे।