मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) : पूर्व सांसद पवन बंसल ने चंडीगढ़ की सड़कों पर 67 लोगों की मौत होने के आंकड़े पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए भाजपा को कोसा है। उनका कहना है कि एक ओर चंडीगढ़ पुलिस रिकॉर्डतोड़ चालान के साथ-साथ अब तक का रिकॉर्ड फाइन 10.35 करोड़ भी एकत्र कर रही है, लेकिन दूसरी ओर शहर की किसी भी सेक्टर में निगाह दौड़ाएं तो हर जगह सड़कें टूटी हुई हैं। फिर चाहे वह सीटीयू वर्कशॉप के पास इंडस्ट्रियल एरिया का ब्रिज हो या फिर सेक्टर 45- 46 की सड़क या फिर बुड़ैल में सीवरेज की पाइपों के चलते सेक्टर 44 -45 की सड़क, जो अभी अगले दो महीने और बंद रहेगी। या फिर मनीमाजरा की सड़क जो पाइप डालने की वजह से डेढ़ साल से टूटी पड़ी हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रशासन में या तो सड़कें बन नहीं रहीं, या फिर बनने के 2-3 महीनों में ही टूट रही हैं और उन पर पैचवर्क किया जा रहा है।