यमुनानगर,17 फरवरी (हप्र)
होली मदर पब्लिक स्कूल में मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत रटौली गांव के राजकीय माध्यमिक स्कूल के 20 विद्यार्थियों तथा 2 अध्यापकों सुरिन्द्र कौर (सामाजिक विज्ञान अध्यापक), भूपिन्द्र वालिया (पीटीआई अध्यापक) का मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। आए हुए बच्चों को पूरे स्कूल में भ्रमण करवाया गया,जैसे कि कंप्यूटर लैब, फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायो, आर्ट क्राफट, इंटर स्कूल स्पोर्ट रूम, म्यूजिक रूम। आये हुए बच्चों को स्कूल के मैथ टीचर विवेक, बायोलोजी टीचर अवनी, फीजिक्स टीचर रोहित, कैमिस्ट्री टीचर मनप्रीत व कम्प्यूटर टीचर सुरेखा ने डेमो लेक्चर भी दिया। आए हुए सभी विद्यार्थियों ने अध्यापकों द्वारा दिए डेमो लैक्चर का भरपूर लाभ उठाया व अंत में बच्चों के लिए परिचयात्मक सभा का भी आयोजन किया गया। स्कूल प्रबन्धक समिति के चेयरमैन जीएस शर्मा ने सरकार के इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि ऐसे मिलन समारोह से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है तथा आपस में संवाद करने से एक दूसरे से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने आये हुए बच्चों को यादगार के तौर पर उपहार देकर कहा कि ये बच्चे जब चाहें अपने अध्यापकों के साथ आगे भी हमारे स्कूल में गतिविध्यिों में भाग लेने के लिए आ सकते हैं।