कीव, 24 फरवरी (एजेंसी)
रूस-यूक्रेन युद्ध के दो साल पूरे होने पर शनिवार को यूरोपीय संघ के कई नेता कीव के प्रति समर्थन जताने के मद्देनजर यूक्रेन की यात्रा पर पहुंचे। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के अलावा इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, बेल्जियम के प्रधानमंत्री एलेक्जेंडर डी क्रू और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो कीव की यात्रा पर पहुंचे। ये सभी नेता रेल मार्ग से एक साथ यहां आये। इन नेताओं के यूक्रेन पहुंचने से पहले शुक्रवार शाम को रूस के ड्रोन हमले में ओडेसा शहर स्थित एक आवासीय इमारत क्षतिग्रस्त हो गई।
स्थानीय गवर्नर ओलेह किपर ने बताया कि हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन महिलाएं घायल हुई हैं।