जींद (जुलाना), 25 फरवरी (हप्र)
वेद प्रचार सभा के तत्वावधान में रविवार को जुलाना के शादीपुर में 17वां आर्य युवा सम्मेलन हुआ। सम्मलेन में आर्य समाज के नेताओं ने हरियाणा में नशाबंदी करने की आवाज बुलंद करने के साथ-साथ अश्लीलता, पाखंडवाद, अंधविश्वास जैसी सामाजिक बुराईयों पर करारी चोट मारते हुए लोगों को जागरूक करने आह्वान किया। विरेंद्र आर्य, देवेंद्र आर्य व श्रीपाल आर्य के संयुक्त संयोजन में आयोजित इस सम्मेेलन को पूर्व एसडीएम इन्द्र सिंह आर्य,स्वामी रामानंद महाराज, स्वामी रामवेश, स्वामी नित्यानंद, आश्चर्य संतराम समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आर्य सम्मेलनों का मुख्य उद्देश्य प्रदेशभर में नशाबंदी अभियान चलाना, योगा शिविर लगाना,नशे की लत में धंसते जा रहे युवाओं को आर्य समाज की विचारधारा में शामिल करना और अश्लीलता, पाखंड, अंधविश्वास जैसी सामाजिक बुराइयों से लोगों को दूर करना है।
पूर्व एसडीएम इंदर सिंह ने कहा कि राम हम सब में समाया हुआ है। हम सबको राम के चरित्र व आदर्शों को अपनाना होगा। महर्षि दयानंद सरस्वती ने हमारे देश में अनेकों कुप्रथाओं को दूर करने का अभियान चलाया था। आज हमारे नौजवान विभिन्न प्रकार की बुराइयों में फंसत जा रहे हैं । इनको बचाने का सरल उपाय आर्य समाज में जाना, विद्वानों के बीच में बैठना और उनके विचार सुनना है। आचार्य संतराम ने कहा कि अगर हम युवाओं को अच्छी दिशा दें तो वह अच्छे विद्वान,अच्छे खिलाड़ी और अच्छे संस्कार वान नागरिक बन सकते हैं। इस मौके पर जसवंत आर्य, नरेश आर्य, नीलम आर्य, ओमप्रकाश शादीपुर, महेंद्र लाठर, कपूर सिंह, जितेंद्र लाठर, कुलदीप ढांडा, प्रीति आर्य, शुक्रताल, जगफूल ढिल्लों, रघुवीर महेंदिया, रमेश शादीपुर मौजूद रहे।