रेवाड़ी, 27 फरवरी (हप्र)
शहर के वीर सावरकर उद्यान में वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्रीनिवास शर्मा शास्त्री द्वारा लिखित पुस्तक ‘वीर सावरकर के प्रथम कीर्तिमान’ का लोकार्पण किया गया। इसकी अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने की। मुख्यातिथि उद्योगपति अशोक सोमाणी थे।
इस अवसर पर हिन्दू सम्राट हेसचन्द्र विक्रमादित्य फाउंडेशन के अध्यक्ष सुधीर भार्गव एवं अशोक सोमाणी भी मौजूद थे। इस मौके पर साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया ने सावरकर पर आधारित काव्य पाठ किया। विमोचित पुस्तक की समीक्षा साहित्यकार गोपाल शर्मा ने की। वीर सावरकर विचार मंच के संस्थापक श्रीनिवास शर्मा शास्त्री ने इस सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताया। इस मौके पर सुरेश जाजोरिया, हेमंत सिंघल, महीपाल यादव, सतीश गुगनानी, देशराज आर्य, बुद्धदेव यादव, प्रवीण शर्मा नयागांव, किशन चावला, श्रीभगवान, वैद्य रतिराम शर्मा, डा. रमेश यादव, नीरज गोयल, डा. अनिल वर्मा, दयाराम आर्य, अशोक डाटा, शैलेन्द्र, अशोक शर्मा, शुभलक्षणा आर्या आदि उपस्थित थे।