प्रतिभा चौहान/ज्ञान ठाकुर
शिमला, 29 फरवरी
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने गुरुवार को कांग्रेस के 6 बागी विधायकों को हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया। इन छह लोगों ने मंगलवार को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी, जिसके कारण भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन को अप्रत्याशित जीत मिली थी। इससे हिमाचल प्रदेश की राजनीति में भी संकट पैदा हो गया। बता दें कि कांग्रेस के हर्षवर्धन चौहान ने 6 विधायकों की दलबदल विरोधी कानून के तहत शिकायत की थी।
सीएम सुखविंदर सुक्खू के नेतृत्व पर सवाल उठाए गए और कहा गया कि वह सदन में बहुमत खो चुके हैं। बुधवार को स्पीकर ने भाजपा के 15 विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया था और फिर तय समय से एक दिन पहले विधानसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर बजट पास कर दिया गया था।