न्यूयॉर्क/सूरी, 2 मार्च (एजेंसी)
अमेरिका में भारतीयों और भारतीय-अमेरिकी पर हुए एक और हमले में 34 वर्षीय एक शास्त्रीय नर्तक की मिसौरी के सेंट लुइस में गोली मारकर हत्या कर दी गई। कुचीपुड़ी एवं भरतनाट्यम नर्तक अमरनाथ घोष को सेंट लुइस एकेडमी और सेंट्रल वेस्ट इंड इलाके की सीमा के निकट कई गोलियां मारी गईं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वह पिछले साल अमेरिका आए थे। इस बीच, अमरनाथ के चाचा श्यामल घोष ने शनिवार को कहा कि अमेरिका में उनके भतीजे की मौत के बारे में उन्हें अब तक विस्तृत जानकारी नहीं मिली है, जबकि घटना को चार दिन बीत चुके हैं। श्यामल घोष ने पश्चिम बंगाल के सूरी में कहा, ‘‘हमने विभिन्न स्रोतों से जो कुछ सुना था उसके बारे में जिला पुलिस और प्रशासन को सूचित किया है। लेकिन आज तक हमें उसकी मौत के बारे में कोई विवरण नहीं मिला है।’’ घोष वाशिंगटन विश्वविद्यालय के ‘परफॉर्मिंग आर्ट्स’ विभाग से स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे थे। अमरनाथ के माता-पिता अब जीवित नहीं हैं। अमरनाथ की मित्र एवं अभिनेत्री देवलीना भट्टाचार्य ने शनिवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘उम्मीद है कि हमें इस जघन्य अपराध के बारे में अद्यतन सूचना जल्द से जल्द मिलेगी। अगर मैं गलत नहीं हूं तो यह दो महीने में भारतीय छात्रों की पांचवीं या छठी हत्या है।’अमेरिका में, 2024 की शुरुआत से अब तक भारतीय और भारतीय मूल के कम से कम आधा दर्जन छात्रों की मौत हुई है।