तिरुवनंतपुरम, 2 मार्च (एजेंसी)
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने वायनाड में केरल पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के एक छात्र की हाल में हुई मौत के संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. एम आर शशींद्रन को शनिवार को निलंबित कर दिया। खान ने निलंबन आदेश में कहा कि प्रो. शशींद्रन द्वारा दी गयी रिपोर्ट 18 फरवरी को 20 वर्षीय सिद्धार्थन की मौत से जुड़े घटनाक्रम के दौरान ‘कुलपति की ओर से कर्तव्यों में घोर लापरवाही का प्रमाण’ है। राज्यपाल ने कहा, ‘इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पृष्ठभूमि में कुलपति का उनके कर्तव्यों तथा जिम्मेदारियों के प्रति उदासीन, लापरवाह और संवेदनहीन रवैया 28 फरवरी की रिपोर्ट से उजागर होता है।’ उन्होंने छात्र की मौत की न्यायिक जांच के भी आदेश दिए। राज्यपाल ने हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के किसी मौजूदा या सेवानिवृत्त न्यायाधीश से जांच कराने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा, ‘केरल हाईकोर्ट के महापंजीयक से उचित अनुरोध किया जाएगा।’ राज्यपाल ने निलंबन आदेश में कहा कि जिन घटनाक्रम के तहत छात्र की मौत हुई, उससे पता चलता है कि कुलपति वांछित ईमानदारी, गंभीरता और तत्परता तथा अन्य प्रासंगिक नियमों के अनुसार विश्वविद्यालय के मामलों पर ध्यान नहीं दे रहे थे।