अम्बाला शहर (हप्र) : पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा आज अम्बाला शहर के गांव नग्गल व सेगता में साइकिल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने 11वीं में 12वीं कक्षा के सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब वह पहली बार 2004 में अम्बाला शहर से विधायक बने थे तो उस समय साफ कर दिया था कि हमारा रिश्ता कोई राजनीतिक नहीं होगा और वह तब से अपने किए गए वादे को निभाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 11वीं व 12वीं के बच्चों को शिक्षा हासिल करने के लिए एक गांव से दूसरे गांव जाना पड़ता है। इसी को देखते हुए 11वीं व 12वीं के बच्चों को साइकिलें वितरित की जा रही हैं। जब नौकरी नहीं मिलती तो युवाओं को लगता है कि इतनी पढ़ाई करने का क्या फायदा। यह नौकरी तभी मिलेगी जब अम्बाला में इंडस्ट्रियल माडल टाउनशिप यानी आईएमटी लगेगी। उन्होंने कहा कि अम्बाला के लोगों के सहयोग से वह क्षेत्र में आईएमटी लगवा कर रहेंगे। यदि अम्बाला में भी आईएमटी लगता तो निश्चिततौर पर यहां पर हजारों युवाओं को रोजगार मिल चुका होता।