यमुनानगर,4 मार्च (हप्र)
श्री ज्योतिर्लिंग सिद्ध पीठ पातालेश्वर महादेव मंदिर बूडिया में महाशिवरात्रि महापर्व बड़ी धूमधाम से 7 से 9 मार्च तक मनाया जाएगा। समागम को लेकर मंदिर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। समागम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के भाग लेने की आशा है।
मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ जनार्दन शर्मा ने बताया कि यमुनानगर व आसपास के जिलों के हजारों श्रद्धालु यहां स्थित शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं। उन्होंने बताया कि 7 मार्च को शोभा यात्रा निकाली जाएगी।यह यात्रा खेड़ा मंदिर बूडिया से आरंभ होकर पातालेश्वर मंदिर पहुंचेगी। इस दौरान जगह-जगह पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा। 8 मार्च को प्रातः 4:00 से कलश पूजन एवं जलधारा आरंभ होगी। 9 मार्च को भजन कीर्तन का आयोजन होगा जिसमें भजनीक विनोद राजन एवं पार्टी अपने भजनों से श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे। बाद में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मौके पर मौके पर नरेश उप्पल, संजय शर्मा, डॉ सुधीर शर्मा,आशीष शर्मा, नरेंद्र गर्ग, उमेश उप्पल मौजूद थे।