फरीदाबाद, 8 मार्च (हप्र)
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य शुक्रवार को एनआईटी के महिला थाना पहुंचे और सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उनके साथ डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौर, डीसीपी ट्रैफिक उषा देवी, डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह, एसीपी वूमेन सेफ्टी मोनिका, एसीपी मुजेसर महेश श्योराण, तीनों महिला थानों से थाना प्रबंधक व पुलिस टीम, श्रीराम पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति आनंद, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य हेमा अरोड़ा, बीके अस्पताल से काउंसलर प्रीति सहित मौजूद रहीं।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने कहा कि देश की प्रगति में महिलाओं का अहम योगदान है। महिलाएं हर क्षेत्र में अपने दृढ़ निश्चय से हर जिम्मेदारी को बेहतरीन ढंग से निभाने की क्षमता रखती हैं। महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है। देवी देवताओं में भी सभी जरूरी विभाग देवियों को दिए गए हैं जैसे रक्षा विभाग माता दुर्गा, राजस्व विभाग माता लक्ष्मी तथा शिक्षा विभाग माता सरस्वती को दिया
गया है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में या किसी भी प्रकार की नौकरी में आईएएस, आईपीएस तक महिलाएं बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी दर्ज करवा रही हैं। वह फरीदाबाद पुलिस की महिला पुलिसकर्मियों का भी उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा करते हैं।
थाने में बैडमिंटन प्रतियोगिता और चेयर एक्सचेंज गेम
इस अवसर पर थाने में बैडमिंटन तथा चेयर एक्सचेंज गेम का आयोजन करवाया गया। बैडमिंटन में महिला थाना एनआईटी प्रथम तथा महिला थाना बल्लभगढ़ की टीम ने दूसरा स्थान अर्जित किया। पुलिस आयुक्त ने जीतने वाली टीम को ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया।