शिमला, 9 मार्च (हप्र)
शिमला जिला के रामपुर के जुगणी में बीते रोज मृत मिले तीनों तेंदुओं का वन विभाग ने पोस्टमार्टम किया है। पोस्टमार्टम के बाद इनके सैंपल जांच के लिए बरेली भेजे गए हैं। मृत पाए गए तीन तेंदुओं में से एक के 7 नाखून गायब बताए जा रहे हैं। ऐसे में वन विभाग के साथ-साथ पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है।
रामपुर के डीएफओ हरदेव नेगी ने बताया कि तेंदुओं की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वन विभाग ने तीनों के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर सैंपल जांच के लिए बरेली भेज दिए हैं। वन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि जुगणी गांव में तीनों तेंदुओं के शव मिले हैं। इनमें ढाई साल की मादा तेंदुआ और 8-8 महीने के उसके दो शावक हैं। वन विभाग के अनुसार तीनों मृतक तेंदुए के शरीर पर किसी भी तरह का कोई घाव नहीं मिला। इससे स्पष्ट है कि इनकी मौत शिकार की वजह से नहीं हुई।
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही इनकी मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा। सैंपल लेने के बाद तीनों का अंतिम संस्कार गठित की गई कमेटी द्वारा आज किया गया। जानकारी के अनुसार ऐसा ही मामला हाल ही में रामपुर के मझेवटी नामक स्थान पर भी पेश आया था। यहां एक तेंदुआ सड़क के किनारे घायल अवस्था में पड़ा मिला था।
वन विभाग की टीम ने उसका रेस्क्यू कर दिया था लेकिन बाद में उसकी भी मौत हो गई।