तरुण जैन/ हप्र
रेवाड़ी, 11 मार्च
दिल्ली रोड स्थित गांव मसानी के पास बीती रात 11:30 बजे खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालुओं की इनोवा कार को एक तेज रफ्तार एसयूवी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि 4 महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत हो गई। ये सभी इनोवा पंक्चर होने पर गाड़ी के पास में ही खड़े थे और चालक स्टेपनी बदल रहा था। टक्कर के बाद पलटी एसयूवी में सवार 4 लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत रेवाड़ी व गुरुग्राम के अस्पतालों में भेजा गया। सूचना पाकर पुलिस दल भी मौके पर पहुंच गया।
एसयूवी में रेवाड़ी के गांव खरखड़ा के पांच लोग सवार थे। उसके पलटने से उसमें सवार रेवाड़ी के गांव खरखड़ा का 24 वर्षीय सुनील की भी मौत हो गई। जबकि रोहित, अजय, सोनू, मिलन घायल हो गए। इन्हें रेवाड़ी व गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की सूचना के बाद गाजियाबाद से मृतकों के परिजन रेवाड़ी नागरिक अस्पताल पहुंचे, जहां सभी मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया।
डीएसपी नरेंद्र सांगवान ने कहा कि एसयूवी की रफ्तार तेज होने के कारण यह हादसा हुआ। इस भीषण में चार महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत हुई है। एसयूवी में सवार 4 घायलों को रेवाड़ी व गुरुग्राम के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एसयूवी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
ऐसे हुआ हादसा
गाजियाबाद की अजनारा ग्रीन सोसायटी के प्रमोद कुमार गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वे अपनी पत्नी शिखा व उसकी जानकार पूनम, नीलम, रजनी, रंजना व बरखा 9 मार्च को इनोवा किराये पर लेकर खाटू श्याम दर्शन करने के लिए गए थे। गाड़ी विजय कुमार चला रहा था। बीती रात को 11:30 बजे खाटू श्याम से वे जब गाजियाबाद जा रहे थे तो गांव मसानी के पास उनकी इनोवा गाड़ी अचानक पंक्चर हो गई। चालक विजय स्टेपनी बदल रहा था। इस दौरान सभी महिलाएं इनोवा से उतरकर पास में ही खड़ी हो गईं। उसी समय तेज रफ्तार से आई एसयूवी गाड़ी ने उनकी कार को पीछे से इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह पलट गई और गाड़ी के पास खड़ी उसकी पत्नी 40 वर्षीय शिखा, 39 वर्षीय रंजना कपूर, 54 वर्षीय नीलम, 50 वर्षीय पूनम जैन, हिमाचल प्रदेश का चालक 40 वर्षीय विजय उसकी चपेट में आ गए। इन सभी चार महिलाओं व चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बरखा व रजनी घायल हो गई।