भिवानी, 11 मार्च (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक डॉ. शिव शंकर भारद्वाज ने ‘कांग्रेस घर-घर, हर घर कांग्रेस’ अभियान के तहत कहा कि मौजूदा शासन काल से हर वर्ग परेशान है और अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। वह आज भिवानी विधानसभा क्षेत्र के गांव बामला में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार ने गरीबों को 100-100 गज के मुफ्त प्लाॅट, 22 लाख बच्चों को वजीफा देने का काम किया जबकि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही गरीबों के कल्याण की सारी योजनाओं को बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने परिवार पहचान पत्र के नाम पर 10 लाख लोगों के राशन कार्ड, और पांच लाख लोगों की पेंशन काट दी गई। हुड्डा सरकार ने हरियाणा को शिक्षा का हब बनाया लेकिन मौजूदा सरकार ने प्रदेश में शिक्षा का बंटाधार कर दिया। इस सरकार ने 4800 सरकारी स्कूल मर्ज कर दिए, 498 स्कूल बंद कर दिये गये, 538 स्कूलों लड़कियों के लिये शौचालय नहीं है, 1047 स्कूलों में लड़कों के लिए शौचालय नहीं है। 8,640 स्कूलों के कमरों की जरूरत है। हुड्डा सरकार के समय जो मेडिकल फीस 40 हजार रुपये सालाना थी उसे मौजूदा सरकार ने बढ़ाकर 50 लाख सालाना कर दिया, ताकि गरीब का बच्चा डॉक्टर न बन पाए।