रेवाड़ी, 12 मार्च (हप्र)
बिजली चोरी की शिकायत के बाद गांव धारण में पहुंची बिजली विभाग टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने एक असिस्टेंट लाइनमैन को घर में बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा। जेई व अन्य कुछ कर्मचारियों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधक बनाए कर्मचारी को मुक्त कराया। जिले के गांव पाली पावर में तैनात जेई सुरेश और हरिप्रकाश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव धारण में कुछ लोग बिजली चोरी कर रहे हैं। सूचना के बाद वह असिस्टेंट लाइनमैन जितेंद्र, राजेश कुमार, हरीश और ड्राइवर अजीत के साथ गांव धारण में रेड करने पहुंचे। इस दौरान गांव में ही खुले एक मिष्ठान भंडार पर बिजली चोरी पकड़ी गई। विभाग की टीम अभी कार्रवाई में लगी ही हुई थी कि कुछ लोग लाठी-डंडे और रॉड लेकर आ गए। जेई सुरेश और हरि प्रकाश ने आरोप लगाया कि गांव धारण के ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमला होता देख बाकी कर्मचारी तो भाग गए, लेकिन राजेश को आरोपियों ने बंधक बना लिया और एक घर में ले जाकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। बिजली कर्मचारियों ने घटना की सूचना डायल-112 पर दी। इसके बाद पुलिस गांव में पहुंची और बंधक बनाए गए राजेश को छुड़ाया। बावल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दूसरे पक्ष की तरफ से भी पुलिस को शिकायत दी गई है।