यमुनानगर, 13 मार्च (हप्र)
यमुनानगर में 10 महीने पहले बनी सिविल अस्पताल की दीवार पर लगी टाइल्स कार पर जा गिरी। इससे कार के शीशे चकनाचूर हो गए।
हालांकि बड़ा हादसा टल गया। इस अस्पताल का निर्माण 75 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। पिछले साल मई माह में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसका उद्घाटन किया था। आज जैसे ही अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ की ज्योति हांडा अपनी कार खड़ी करके अस्पताल के अंदर गई, कुछ ही देर बाद अस्पताल की दीवार की कई टाइल्स कार पर जा गिरी। ज्योति हांडा का कहना है कि इस मामले में जिसकी लापरवाही है, उसके खिलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए। अभी कुछ समय पहले ही अस्पताल का निर्माण हुआ है, ऐसे में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।
पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ बोले
पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ जसमेर सिंह का कहना है कि अभी 4 साल तक जो भी दिक्कत इस बिल्डिंग में आएगी, उसे संबंधित ठेकेदार द्वारा ही दूर किया जाएगा। कार को हुए नुकसान की भरपाई भी ठेकेदार ही करेगा।