करनाल,13 मार्च (हप्र)
दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 मार्च को होने वाली किसान महापंचायत को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के प्रदेश महासचिव भूपिंद्र सिंह लाडी ने किसान नेताओं के साथ गढ़ी सधान, गढ़ी जटान व धनौरा जागीर गांव का दौरा किया। इन गांवों मेें सभाएं कर किसानों को महापंचायत में शामिल होने का न्यौता दिया गया। किसानों से आह्वान किया कि महापंचायत में शामिल होकर अपनी एकता का परिचय दें तभी सरकार से किसान अपने हक ले सकेंगे। सरपंच वीरेंद्र सिंह, राजबीर सांगवान, लहणा सिंह, शिव कुमार कांबोज, गुरमेज सिंह व राजिंद्र शर्मा की ओर से गांवों में सभाओं का आयोजन किया गया।
प्रदेश महासचिव भूपिंद्र सिंह लाडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुणी करने का वादा देश के अन्नदाताओं से किया था। खेद की बात है कि प्रधानमंत्री अपना वादा भूल गए। प्रधानमंत्री को वादे याद दिलाने के लिए दिल्ली में महापंचायत बुलाई गई है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रतनमान, भाकियू जिला प्रधान सुरेंद्र सिंह घुम्मन, सुरिंद्र सांगवान, प्रेम शाहपुर, शाम सिंह मान, करनाल ब्लाक प्रधान अरुण लाठर, नीलोखेड़ी ब्लाक प्रधान शेर सिंह पखाना, इंद्री ब्लाक प्रधान दिलावर सिंह डबकोली व जिला युवा प्रधान नरिंद्र धूमसी आदि मौजूद रहे।