मनीमाजरा, 8 फरवरी (हप्र)
मनीमाजरा थाने में तैनात एएसआई को सीबीआई ने बुधवार को मनीमाजरा थाने में ट्रैप लगा 25 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी एएसआई बलकार सिंह पर आरोप है कि वह एक युवकी को कथित रूप से आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में जमानत पर आए युवक को केस से निकालने के नाम पर 50 हजार रुपये मांग रहा था। शिकायतकर्ता समाधी गेट निवासी गुरप्रीत ने सीबीआई को शिकायत दी कि 21 दिसंबर को दर्शनबाग में युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया था। जिसके बाद गुरप्रीत सिंह के खिलाफ धारा 306(आत्महत्या को उकसाने) के तहत केस दर्ज हुआ था और थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। कुछ दिन पहले उसकी जमानत हुई थी।
आरोप है कि जांच अधिकारी एएसआई बलकार सिंह ने उसे बुलाया और केस से बाहर निकालने के नाम पर 50 हजार की मांग की। युवक ने आरोप लगाया कि एएसआई बलकार ने कहा कि अगर वह रुपये नहीं देगा तो उसके खिलाफ ठोस सबूत पेश किए जाएंगे। शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने गुरप्रीत सिंह से एएसआई बलकार को फोन करवाकर रिश्वत की पहली किस्त देने की जगह के बारे में पूछा। एएसआई ने गुरप्रीत को रुपये लेकर मनीमाजरा पुलिस स्टेशन स्थित अपने रूम में बुलाया। सीबीआई ने मनीमाजरा पुलिस स्टेशन में ट्रैप लगाया। गुरप्रीत ने 25 हजार नकदी एएसआई बलकार को दी तभी सीबीआई टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया । सीबीआई ने गुरप्रीत की शिकायत पर एएसआई बलकार के खिलाफ भष्टाचार की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।