जींद(जुलाना),17 मार्च (हप्र)
शहर के अर्जुन स्टडियम में रविवार को आयोजित समारोह में 35 सौभाग्यवती कन्याएं एक साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंधी। इन सभी 35 सौभाग्यवती कन्याओं ने एक ही पंडाल के नीचे एक साथ जयमाला की रस्म निभाई। समारोह में फेरे भी सामूहिक हुए। हजारों लोग इस समारोह के साक्षी बने। समारोह में 35 दूल्हे ढोल नगाड़ों और बारातियों के साथ अपनी-अपनी दुल्हनियां लेने पहुंचे,जहां पहले से ही सजी संवरी 35 दुल्हनें अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी। इस समारोह में हर वह रस्म निभाई गई,जो एक दूल्हा और दुल्हन के बीच निभाई जाती है। यहां पहले बारातियों का स्वागत किया गया। फिर जयमाला की रस्म निभाई गई। नाच गाने हुए, प्रीतिभोज हुआ और अंत में फेरे हुए। उसके बाद बाबुल की दुआएं लेती जा के गाने के साथ विदाई की रस्म की गई। समारोह के आयोजक युवा मित्र मंडल के प्रधान पवन सिंगला ने कहा कि संस्था के पदाधिकारी काफी दिनों से इस सामूहिक विवाह समारोह को कामयाब बनाने में जुटे हुए थे। आज इस सामूहिक विवाह समारोह में दुल्हन को जरूरत का वह हर सामान दिया गया,जो एक पिता अपनी बेटी की विदाई पर देता है। समारोह में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने
भाग लिया।