गुरुग्राम, 19 मार्च (हप्र)
मेदांता अस्पताल के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन की फर्जी गवाही के साथ एक दवा का प्रचार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में साइबर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वीडियो में डॉ. त्रेहन को टीवी चैनल पर दिखाया गया है जिसमें वह मोटापा कम करने के लिए एक दवा की सलाह देते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में एक मशहूर टीवी समाचार वाचक टीवी चैनल पर मोटापे की दवा के बारे में जानकारी दे रहा है। इसी वीडियो में आगे मेदांता मेडिसिटी अस्पताल के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहान उस दवा की मदद से दो सप्ताह के भीतर मोटापा कम करने का दावा करते हुए दिखाए जाते हैं। मेदांता अस्पताल के एवीपी मार्केटिंग हरीश असवानी द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार सोशल मीडिया पर एक फर्जी वीडियो सामने आया है, जिसमें एक चिकित्सा उपचार के बारे में भ्रामक जानकारी है। डीपफेक वीडियो में मेदांता के सीएमडी डॉ. नरेश त्रेहन हैं, जिन्हें इस विशेष दवा का समर्थन करते दिखाया जा रहा है।
असवानी ने अपनी शिकायत में वीडियो का लिंक भी शेयर किया है। लिंक पर क्लिक करते ही यह सीधे फेसबुक पर खुल जाता है। वीडियो को एक संगीतकार बैंड के फेसबुक अकाउंट-ड्रेटा रिवर बैंड लिंक द्वारा साझा किया गया था और वीडियो पर काफी लाइक भी आ चुके हैं। साइबर ईस्ट पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।