सोनीपत, 24 मार्च (हप्र)
मेयर निखिल मदान ने रविवार को विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए सभी क्षेत्रवासियों को होलिका दहन और होली फाग की शुभकामनायें दी। सेक्टर-14 कम्युनिटी सेंटर में वरिष्ठ नागरिक परिषद द्वारा आयोजित फूलों की होली कार्यक्रम में बोलते हुए मेयर मदान ने कहा की होली का पर्व रंगों, भाईचारे और आपसी प्यार प्रेम का पर्व है। इसलिए हम सबको इस त्योहार पर अपने सभी मतभेद भूलकर सौहार्दपूर्ण माहौल में इसे मनाना चाहिये। उन्होंने कहा कि केमिकल रहित सूखे रंगों से ही होली खेलनी चाहिये। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन ही जीवन में तरक्की का आधार है, इसलिए हम सबको बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिये। इसके पश्चात मेयर ने बुजुर्गों के साथ फूलों की होली खेलकर अपनी शुभकामनायें दी।
मुरथल रोड पर रोटरी क्लब ऑफ़ सोनीपत आरडेंट के वार्षिक होली मिलन कार्यक्रम में पहुंच कर मेयर निखिल मदान ने सभी सदस्यों को होली की शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में भजन गायक राजीव शास्त्री ने मनमोहक भजनों से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिक परिषद अध्यक्ष बीआर आहूजा, वीपी आर्य, ओपी एलाबादी, केएल तनेजा, सुभाष वशिष्ठ, हरभगवान रहेजा, निखिल चुघ, राजू वर्मा, विपुल कुच्छल, सतिंदर राठी, रोहित आहूजा, लवनीत भूटानी, जितेंद्र कामरा, खुशहाल कोचर आदि भी मौजूद रहे।