मनीमाजरा (चंडीगढ़), 24 मार्च (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हिमाचल के सहप्रभारी एवं चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन ने होली के अवसर पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं। संजय टंडन ने गढ़वाल समाज की कुमाऊं सभा द्वारा सेक्टर 23 के बाल भवन में आयोजित म्योर पहाड़ प्छायन में शामिल होकर गढ़वाल मंडल के लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं। संस्था द्वारा इस अवसर पर डूबक भारत और टपकी की व्यवस्था भी की गई थी। मौके पर रिटायर्ड एडिशनल एसपी पुलिस आरएस गूंजी, समाजसेवी केसर सिंह बसनाल व भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष हीरा नेगी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
इसी प्रकार सेक्टर 29 बी के प्राचीन शिव मंदिर में भाजपा हिमाचल प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित हिमाचल परिवार होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। प्रकोष्ठ के संयोजक शिवेंद्र मंडोत्रा तथा सह संयोजक राकेश शर्मा, फकीर चौहान व राहुल शर्मा ने स्वागत किया।
इसके अलावा संजय टंडन ने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन हाउसिंग बोर्ड स्माल फ्लैट्स मौली जागरां पार्ट 2 चंडीगढ़ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में भी हिस्सा लिया तथा पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया तथा लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं। संजय टंडन ने कहा कि होली का त्योहार भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व रखता है। यह दिन अपनी सभी बुराइयों को भस्म करके रंग-बिरंगी होली खेलने तथा एक दूसरे से गले मिलने का दिन है। इस दिन हमें अपने सभी गिले- शिकवे भुला कर दुश्मनी को भी दोस्ती में बदल देना चाहिए। इस अवसर पर सभी संस्थाओं के पदाधिकारीयों के अलावा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बबला, शक्ति प्रकाश देवशाली, जिला अध्यक्ष सतपाल वर्मा, बीएस सैनी, कपिल, नरेश अरोड़ा, पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे, गोपाल शुक्ला, हरिशंकर मिश्रा, शशिशंकर तिवारी, पूर्व डिप्टी मेयर हरजीत सिंह, पार्षद मनोज सोनकर, मंडल अध्यक्ष सतीश, सुभाष मौर्य, राजपाल डोगर, अरविंद सिंह, विजय शर्मा, रघुबीर अरोड़ा, अजय शर्मा, रविकांत शर्मा, माताराम धीमान, मनोज बजाज, बीरबल, शीतल नेगी, शशि पांडे, कुंवर लाल भी उपस्थित रहे।