मनीमाजरा (चंडीगढ़), 29 मार्च (हप्र)
हर हर मोदी घर घर ध्वज अभियान एक अप्रैल से शुरू होगा और भाजपा के स्थापना दिवस 6 अप्रैल तक जारी रहेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को भाजपा ध्वज वितरण किए जाएंगे ताकि वे भारतीय जनता पार्टी का ध्वज घर से लेकर अपने आफिस और प्रतिष्ठानों पर लगाकर इस अभियान को सफल बना सकें।
यह जानकारी चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्रपाल मल्होत्रा ने दी। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल को इस अभियान की शुरुआत वे अपने आवास पर भाजपा का ध्वज लगाकर करेंगे। इसके बाद बूथ स्तर पर ध्वज वितरण और लगाने का सिलसिला शुरू होगा। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच भाजपा के स्थापना दिवस लेकर लगातार मैराथन बैठकें जारी हैं। चुनाव समिति और प्रमुख नेताओं के साथ हुई बैठकों में बड़े अंतर से चुनाव जीतने की रणनीति बनाई गई है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री हुकम चंद, अमित जिंदल ने कहा कि भाजपा के स्थापना दिवस की तैयारियों के बीच लोकसभा चुनाव की गतिविधियों का बेहतर ढंग से संचालन करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह है।