बीबीएन, 2 अप्रैल (निस)
प्रदेश में आगामी 4 अप्रैल से किसानों से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी। राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा किसानों से गेहंू की फसल की खरीद की जाएगी। विभाग द्वारा दस हजार मीट्रिक टन गेहूं की फसल खरीदने का लक्ष्य तय किया है। प्रदेश में किसानों से गेहूं की फसल की खरीद करने के लिए 10 गेहूं खरीद केंद्र बनाए हैं। 4 अप्रैल से केंद्रों में गेहंू की खरीद शुरू हो जाएगी। गेहूं की खरीद प्रदेश में 10 मंडियां बनाई गई हैं, जिसमें मार्केट यार्ड नालागढ़, बददी के मलपुर ,अनाज मंडी फतेहपुर, मीलवां, इंदौरा, रियाली, नगरोटा बगवां/ टांडा खोली जिला कांगड़ा, धौलाकुआं, पावंटा साहिब जिला सिरमौर, तथा जिला ऊना मार्केट यार्ड टकारला, रामपुर शामिल है। इस मंडियों के माध्यम से किसानों से गेहूं फसल की जाएगी। प्रदेश में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। किसानों को पर जाकर अपनी फसल का ब्यौरा भरने के बाद किसानों का गेहूं की फसल बेचेने के लिए पंजीकरण करना होगा। जिला नागरिक एवं खाद्य आर्पूति नियंत्रक सोलन नरेंद्र धीमान ने बताया कि पंजीकरण के लिए 15 मार्च से से पोर्टल खोल दिया गया था।