गुरुग्राम, 2 अप्रैल (हप्र)
मानेसर पुलिस लाइन से एमजी रोड मेट्रो स्टेशन तक जीएमसीबीएल बस सेवा की शुरुआत हो गई है। इसकी शुरुआत के अवसर पर नोरंगपुर गांव के सरपंच प्रदीप यादव व डीसीपी साउथ सिद्धांत जैन ने पुलिस लाइन से झंडी दिखाई। इस बस सेवा से मानेसर पुलिस लाइन से लेकर नोरंगपुर गांव, रामपुरा को काफी सहूलियत हो गई है।
नोरंगपुर गांव के सरपंच प्रदीप यादव ने इस बस सेवा के लिए गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि लंबे समय से इस रूट पर बस की जरूरत थी। कालेज जाने वाली छात्राएं और अन्य यात्री काफी परेशान रहते थे। लोग निजी वाहनों में परेशानी झेलते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचते थे। अब सिटी बस की शुरुआत से यह सारी परेशानी दूर हो गई है।
उन्होंने कहा कि जीएमसीबीएल ने इस बस सेवा की शुरुआत ही नहीं की, बल्कि क्षेत्र के लोगों को बहुत बड़ी सौगात दी है। बस मानेसर पुलिस लाइन से नोरंगपुर गांव, एनएसजी गेट नंबर-2, रामपुरा मोड़, खेड़कीदौला, नरसिंहपुर, हीरो होंडा चौक, राजीव चौक, सेक्टर-31, इफको चौक होते हुए एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पहुंचेगी। इससे मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को भी सहूलियत होगी, क्योंकि बहुत से लोग दिल्ली में अपने काम-धंधों के लिए दैनिक यात्रा करते हैं। क्षेत्र के करीब 10 हजार लोगों को इस बस सेवा का सीधे
लाभ होगा।