रोहतक, 2 अप्रैल (निस)
भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने पांच साल के दौरान करीब 17 करोड़ रुपये की ग्रांट सांसद निधि से जारी की है। अब सिर्फ 45 हजार रुपये ही सांसद निधि कोष में बचे हैं। संसद में उनके द्वारा 230 सवाल भी उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा सांसद निधि के पुराने आंकड़े दिखाकर क्षेत्र की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है। डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा को भी पता है कि कितनी राशि खर्च हुई है, लेकिन वह अपनी हार से डरे हुए हैं। दीपेंद्र हुड्डा झूठे आंकड़े पेश कर जनता की सहानुभूति पाना चाहते हैं। प्रदेश की जनता सजग व समझदार है और दीपेंद्र हुड्डा की बातों में नहीं आने वाले हैं। मंगलवार को सांसद अरविंद शर्मा महम हलके के गांव में जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दस साल तक प्रदेश की जनता को कांग्रेस शासन काल के दौरान जिस तरह से लूटने काम किया है उसे भूली नहीं है और अब वही लोग जनता के बीच जाकर मुख्यमंत्री बनने का दावा कर रहे हैं ऐसे लोगों को आखिर कौन मुख्यमंत्री बनाएगा, जिन्होंने इस तरह से प्रदेश को विकास की पटरी से उतारने का काम किया है। इस अवसर पर शमशेर खरकडा, महंत सतीशदास, रणबीर ढाका, चन्द्रभान अत्री, उदय भान मलिक मौजूद थे।
‘पिता-पुत्र को हजम नहीं हो रहा विकास’
भाजपा सांसद ने कहा कि पिता-पुत्र को हजम नहीं हो रहा है रोहतक लोकसभा क्षेत्र का विकास हो रहा है। साथ ही भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशान साधा और कहा कि कांग्रेस के नेताओं में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भाजपा सरकार को बदनाम करने के लिए कांग्रेस नेताओं द्वारा केवल झूठा प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सपने लेने से कुछ नहीं होता, अगर कांग्रेस शासन काल के दौरान प्रदेश की जनता के लिए अच्छे कार्य किए होते आज कांग्रेस को यह दिन नहीं देखना पड़ता। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रत्येक वर्ग के लिए योजना शुरू की और पूरे प्रदेश में एक सामान विकास कार्य कराए हैं जो कि अपने आप में एक मिसाल है। बाद में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर देश व प्रदेश की जनता को पूरा विश्वास है। प्रधानमंत्री ने जो भी गारंटी दी है, उसे पूरा किया है।