बहादुर सैनी/निस
सीवन, 3 अप्रैल
गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हुए तीन दिन बीत चुके हैं। किसी भी समय मंडियों में गेहूं की आवक शुरू हो सकती है। इस सबके बावजूद सीवन की अनाज मंडी अभी भी घास-फूस से अटी पड़ी है। मंडी में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पाई है। फिरोजपुर रोड से सीवन मंडी तक जाने वाली सड़क कई जगहों से टूटी पड़ी है। ऐसे में हजारों क्विटल गेहूं मंडी में किसान कैसे पहुंचा पाएंगें। मंडी के अंदर बड़ी-बड़ी घास उगी है। कई जगहों पर कूड़े के ढेर लगे हैं।
जानकारी के अनुसार अभी तक मंडी के अंदर लाइट व पीने के पानी की व्यवस्था भी पूरी नहीं की जा सकी है। ऐसे में यदि किसान गेहूं लेकर मंडी में पहुंचते हैं तो उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस विषय में मंडी सेक्रेटरी मनजीत सिंह से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद के लिए सीवन मंडी में पेयजल, लाइट व सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है और जल्द ही यह काम पूरा कर लिया जाएगा। गेहूं लेकर मंडी में आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। मंडी तक आने वाले सडक़ मंडी बोर्ड के अंडर न आकर पीडब्ल्यूडी के अधीन आती है ऐसे में मंडी बोर्ड इसकी मरम्मत करवाने में असमर्थ है।