कुरुक्षेत्र, 4 अप्रैल (हप्र)
आगामी 7 अप्रैल को कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में सैनी समाज सभा की ओर
से महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती
एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इस समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि होंगे। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे।
पूर्व सांसद सरदार गुरदयाल सिंह सैनी, कैथल से उद्योगपति बाल किशन सैनी, उद्योगपति रणबीर सिंह खंडवालिया विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश भर से सैनी एवं सर्वसमाज के लोग पहुंचेंगे। ये अभिनंदन समारोह ऐतिहासिक एवं यादगार होगा। ये दावा हरियाणा के स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने किया। राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान सभी समाजों को महान लोगों की जयंती समारोह को सरकारी तौर पर मनाने का निर्णय लिया था। इस निर्णय के तहत सभी समाजों के महापुरुषों की जयंती मनाई गई। इन सभी कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया था। इन कार्यक्रमों के आयोजन के पीछे एक मकसद था कि लोग महान लोगों से प्रेरणा लेकर उनके दिखाए मार्गों पर चल सके।
कार्यक्रम की तमाम व्यवस्थाएं सैनी समाज सभा के प्रधान व समारोह के संयोजक गुरनाम सिंह सैनी देख रहे हैं।
इसके अलाव वरिष्ठ उपप्रधान सत्यवान सैनी सजूमा, उपप्रधान जोगिंद्र सिंह सैनी बारवा, महासचिव अवतार सिंह सैनी प्रतापगढ़, सह सचिव श्याम लाल सैनी कुरुक्षेत्र तथा समस्त कार्यकारिणी के सदस्य तैयारियों में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि थानेसर हलका से सैनी समाज के साथ-साथ सभी समाजों के लोग अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे।